25 मिनट में पहुंचेगी दुर्ग से रायपुर... Trial run of Vande Bharat today

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदेभारत का ट्रायल रन शुक्रवार तड़के 5.35 बजे होगा। यह दुर्ग से छूटेगी। इसके बाद करीब 25 मिनट के भीतर रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से फिर वाल्टेयर लाइन होते हुए महासमुंद फिर विशाखापटनम जाएगी। ट्रायल रन सफल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे।