29 मार्च को होगी सुनवाई

रायपुर (खबरगली) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। अधिवक्ता फैजान खान ने उनके खिलाफ विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म रमी के विज्ञापनों को भ्रामक बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि इन विज्ञापनों से देश के युवा और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं, जिससे कैंसर और गरीबी जैसी गंभीर समस्याओं को बढ़ावा मिल सकता है। इस मामले की सुनवाई 29 मार्च को होगी।