5 फ्लेवर की चुस्की ले रहे लोग खबरगली The fragrance of the tea made from Mahua of Bastar reaches London

जगदलपुर (khabargali) बस्तर के महुए का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में सिर्फ शराब की याद आती है लेकिन बस्तर का महुआ अब सेहत बनाने में काम आ रहा है। महुए से लड्डू, कैण्डी के बाद अब चाय और काढ़ा भी बनाया जा रहा है। महुए से बनी चाय और काढ़े की महक अब देश और दुनिया में फैल रही है। यही वजह है कि बस्तर फूड्स संस्था ने महुए की चाय के पांच फ्लेवर तैयार किए हैं।