8 गायों की मौत Speeding trailer crushes cattle herd

रायपुर (khabargali) इन दिनों छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार का कहर जारी हैं, आये दिन बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं रही हैं। इसी कड़ी में अब तेज रफ्तार ट्रेलर ने मवेशियों के झुंड को रौंद दिया। चपेट में आने से 8 गायों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गौ-सेवक मौके पर पहुंच और ट्रेलर चालक विकास सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिए। जानकारी के अनुसार, घटना धरसीवां थाना क्षेत्र का है।