83367 विद्यार्थियों ने भरा फार्म... Second main examination of class 10th and 12th today

रायपुर(khabargali)छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा पहली बार आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा कल 23 जुलाई से प्रारंभ हो रही है.

पहले दिन कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी. 24 जुलाई से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी. दूसरी मुख्य परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी.

दूसरी परीक्षा के लिए 83,367 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं. इनमें 10वीं के 45819 और बारहवीं के 37548 विद्यार्थी हैं. फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों में पहली परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी हैं.