अब इस तारीख को होगा इंटरव्यू खबरगली Recruitment for 25 posts of doctors in DKS postponed

रायपुर (khabaragali) डीकेएस सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल में डॉक्टरों के खाली 25 पदों को भरने के लिए 17 जनवरी को प्रस्तावित वॉक इन इंटरव्यू स्थगित हो गया है। अब यह 23 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे से होगा। यूरोलॉजी व नेफ्रोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर के दो पद खाली है। इसी तरह 4 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी व एनीस्थीसिया विभाग में की जाएगी।