Absconding Congress leader Asif Memon arrested

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में फरार कांग्रेस नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन घोटाला मामले में दर्ज एफआइआर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोवा स्थित बुजुर्ग की तीन करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपने नाम रजिस्ट्री कराने के आरोप में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। आरोपित नेता आसिफ मेमन साल 2021 से फरार था। आफिस मेमन युवक कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। पेशी पर नहीं जाने के कारण कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था। साइबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। कान्हा किसली से मेमन की गिर