सरायपाली (khabargali) एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरायपाली की उप पंजीयक लिली पुष्पलता बेग और उननके सहयोगी शत्रुघन तांडी को 26000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी उप पंजीयक ने दान की 5 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करने के एवज में 35000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। 26000 रुपए में सौदा तय होने के बाद रिश्वत की रकम लेते हुए दोनों पकड़े गए।
मेडिकल बिल पास कराने मांगी मोटी रकम