accident averted due to alertness of loco pilot cg news cg big news hindi news khabargali

बिलासपुर (khabargali)  कटनी रूट पर हीराकुंड एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई है। आरोपी ने टनल के अंदर नाली का स्लैब रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। हालांकि लोको पायलट की समझदारी के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना 29 दिसंबर की देर रात 12.30 बजे भनवारटंक खोडरी के बीच की है। आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की पूछताछ कर रही है।