लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा खबरगली Conspiracy to derail Hirakund

बिलासपुर (khabargali)  कटनी रूट पर हीराकुंड एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई है। आरोपी ने टनल के अंदर नाली का स्लैब रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। हालांकि लोको पायलट की समझदारी के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना 29 दिसंबर की देर रात 12.30 बजे भनवारटंक खोडरी के बीच की है। आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की पूछताछ कर रही है।