रायपुर (khabargali) सीबीआई ने पीएससी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए गए पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल से पूछताछ करने 7 दिन की रिमांड पर लिया है।
दोनों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश लीलाधर साय की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई की ओर से 12 दिन की रिमांड का आवेदन पेश किया गया। साथ ही न्यायाधीश को बताया कि इस घोटाले के संबंध में पूछताछ करने की जरूरत है। इस घोटाले में साजिश के तहत सिंडीकेट बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया था।