action underway in 22 places cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग-भिलाई में 22 जगहों पर कार्रवाई जारी है। ACB और EOW की कई टीमें चार गाड़ियों में सुबह 4 बजे भिलाई पहुंची। एक टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। 

इसके साथ तीन लोगों के घर भी दस्तावेजों की जांच चल रही है। दोनों स्टील कारोबारी हैं। इनकी छावनी चौक भिलाई के पास फेब्रीकेशन व अन्य चीजों की फैक्ट्री है। अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। इन्होंने लखमा के साथ मिलकर पूरे शराब घोटाले को अंजाम दिया।