Affidavit

हर जिले में एक दारोगा व चार किन्नर सिपाहियों की होगी तैनाती

पटना (khabargali) बिहार में अब ऐसे दिन दूर नहीं, जब बड़े-बड़े अपराधी वर्दीधारी किन्‍नरों के आगे त्राहिमाम करते नजर आएंगे। दरअसल बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ी पहल की है जो कि किन्‍नर समुदाय के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि उसने राज्य में किन्नरों की आबादी के आधार पर पुलिस बहाली में उनका आरक्षण कोटा निर्धारित कर दिया है। इसके अनुसार, अब हर जिले में कम से कम एक किन्नर दारोगा तथा चार सिपाहियों की बहाली तय हो गई है। जारी संकल्प के अनुसार दारोगा औ