after a threat call was received early in the morning; police are investigating. hindi News big News latest news khabargali

चेन्नई (खबरगली) चेन्नई के नीलंकरई में मशहूर एक्टर और टीवीके प्रमुख विजय के आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। गुरुवार सुबह धमकी भरा कॉल आया।जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर संपर्क कर विजय के आवास पर बम होने की सूचना दी। इसके बाद कॉल को काट दिया। हालांकि सघन जांच के बाद यह बात अफवाह निकली। बम की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और विजय के आवास की गहन तलाशी ली। तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।