आम आदिवासियों को नक्सली बताकर मार रही सरकार :सुशील सन्नी अग्रवाल

भोजन रसोईया संघ के संरक्षक ने कहा - बीजापुर के श्रमिक महेश कुडियम को नक्सली बताकर मार दिया गया

रायपुर (खबरगली) रसोइया संघ के संरक्षक सुशील सन्नी अग्रवाल ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि भाजपा सरकार आते ही फिर से क्षेत्र के आम नागरिकों को नक्सली बताकर मारने की गुंडागर्दी शुरू हो गई है। रमन काल के 15 सालों में भी यही हुआ,आदिवासी भाइयों को नक्सली बताकर मार दिया गया या फिर नक्सल होने के आरोप में जेलों में ठूंस दिया गया,अब जब विष्णुदेव सरकार बनी है तो फिर से एक बार वही क्रम शुरू हो गया है जबकि भूपेश बघेल  की सरकार में ऐसा कभी नहीं होता था। इसी कड़ी मे