Annakut and 56 offerings were made at Radha Krishna Temple and Mahamaya Temple - Pt Jha

रायपुर (खबरगली) पुरानी बस्ती मैथिल पारा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में अन्नकूट पूजन, गोवर्धन पूजन, छप्पन भोग अर्पित किए गए। पं विजय कुमार झा ने बताया है कि पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर में भी गोवर्धन पूजन के बाद माता जी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर न्यास समिति के अध्यक्ष व्यास नारायण तिवारी, विजय शंकर अग्रवाल, उपेंद्र शुक्ला, सत्यनारायण अग्रवाल,कुंजलाल यदु, सूरज फुटान, नितिन तिवारी, शिबू शुक्ला, मंदिर के आचार्य पं श्रीकांत पांडे, पं मनोज शुक्ला, पं लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, विवेक पुराणिक आदि उपस्थित थे। गौ माता की