announced by posting on social media... amit jogi latestnews hindi newsbignews khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश की राजनीति से लम्बे समय से दूर चल रहे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री के पुत्र और जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़  के अध्‍यक्ष अमित जोगी फिर सक्रिय हो गए हैं। अमित जोगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट करके 1 जुलाई से अमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है। जोगी ने बलौदाबाजार के मुद्दे को लेकर यह घोषणा की है।

जकांछ प्रमुख अमित जोगी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मपुरा से लेकर अमर गुफा तक, विगत 6 सालों से भूपेश बघेल की कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने सतनाम पंथ के अनुयायियों को अपनी वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।