अफसर दिनभर करते रहे इंतजार खबरगली Former minister Lakhma and his son did not reach ED office

ईडी का दावा, लखमा ने शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय का किया इस्तेमाल

रायपुर (khabargali) ईडी के अधिकारी पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा उनके पुत्र हरीश, सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, सुशील ओझा और ठेकेदार राजभुवन भदौरिया का सोमवार को दिनभर इंतजार करते रहे, लेकिन, कोई उपस्थित नहीं हुआ। जबकि उक्त सभी लोगों को समंस जारी कर पूछताछ कर बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया गया था। बताया जाता है कि अब 2 जनवरी को उक्त सभी लोगों को पेश होने के लिए कहा गया है।