The artist playing the role of Ram in Ramleela died of a heart attack on stage

नई दिल्ली (खबरगली) यहां के शाहदरा इलाके में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला के मंचन के दौरान एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कलाकार भगवान का राम का किरदार निभा रहा था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर सुशील कौशिक रामलीला में भगवान का राम का किरदार निभा रहा था। मंचन के दौरान ही उन्हें हार्टअटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान सुशील कौशिक भगवान राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे ह