asking for money by telling them low marks cg news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) इन दिनों साइबरों ठगों की नजर परीक्षा देने वालों छात्रों पर है। मूल्यांकनकर्ता बनकर छात्रों को फोन लगा रहे हैं और बच्चों को फेल करने की बात कर रहे हैं। विषयों में कम नंबर आने की बात कह रहे हैं। झांसा देकर बच्चों से रुपए वसूली करने की कोशिश में लगे हैं। दो से तीन विषय में कम नंबर का बहाना बना रहे हैं। एक विषय के लिए 10 हजार तक की मांग कर रहे हैं।

केस पहला