अवैध फंडिंग के मामले में पूर्व राष्ट्रपति को 5 साल की जेल खबरगली For the first time in French history

पेरिस (खबरगली) फ्रांस की एक आपराधिक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (70) को लीबिया से जुड़े अवैध चुनावी धन मामले में आपराधिक षड्यंत्र का दोषी ठहराते हुए 5 साल की जेल और 100000 यूरो (करीब 1.03 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया है। सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने 2007 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए दिवंगत तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी से करीब 50 मिलियन यूरो (लगभग 450 करोड़ रुपए) लिए थे।