अवमानना नोटिस भी किया जारी खबरगली High court stays principal's promotion

रायपुर (khabargali) हाईकोर्ट प्राचार्य प्रमोशन को लेकर शिक्षा विभाग को बड़ा झटका गया है। हाईकोर्ट ने प्रमोशन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सुनवाई के पहले प्रमोशन आदेश जारी करने के फैसले पर हाईकोर्ट ने तीखी नाराजगी जताते हुए अवमानना का नोटिस भी जारी कर दिया है। इस मामले में अब 7 मई को अगली सुनवाई होगी।