हाईकोर्ट ने प्राचार्य प्रमोशन पर लगाया स्टे, अवमानना नोटिस भी किया जारी

High court stays principal's promotion, also issues contempt notice Raipur news hindi news Chhattisgarh News khabargli

रायपुर (khabargali) हाईकोर्ट प्राचार्य प्रमोशन को लेकर शिक्षा विभाग को बड़ा झटका गया है। हाईकोर्ट ने प्रमोशन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सुनवाई के पहले प्रमोशन आदेश जारी करने के फैसले पर हाईकोर्ट ने तीखी नाराजगी जताते हुए अवमानना का नोटिस भी जारी कर दिया है। इस मामले में अब 7 मई को अगली सुनवाई होगी।

दरअसल प्राचार्य प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगी है। एक मामला 2019 से जुड़ा हुआ है, जबकि दूसरा प्रकरण 2025 और बीएड-डीएलएड से जुड़ा है। 28 मार्च 2025 को जब हाईकोर्ट की पिछली सुनवाई हुई थी, तो सरकार की ओर से कोर्ट को आश्वस्त किया गया था कि अगली सुनवाई तक प्राचार्य प्रमोशन का आदेश जारी नहीं किया जायेगा।

पिछली सुनवाई में उन्होंने हाईकोर्ट में सभी केस को एक ही साथ सुनवाई के लिए आवेदन किया था। साथ ही ये अंडरटेकिंग भी दिया था कि अगली सुनवाई तक प्राचार्य प्रमोशन का आदेश जारी नहीं किया जायेगा। कोर्ट की सुनवाई 1 मई तय की गयी थी, लेकिन इससे पहले ही 30 अप्रैल को हाईकोर्ट में दिये अपने ही अंडरटेकिंग के खिलाफ जाकर प्राचार्य प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी।

Category