बाल-बाल बची नायब तहसीलदार खबरगली The car overturned after going out of control

बालोद (khabargali) बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर पड़कीभाट गांव के पास लोहंडीगुड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के समय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए अफसर को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। अरौद निवासी खुशबू नेताम अपनी मां को बालोद छोड़कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी कार तेज रफ्तार में संतुलन खो बैठी और कीचड़-युक्त गड्ढे में पलट गई।

ग्रामीणों और राहगीरों नव की मदद