बढ़ जायेगा कार्यकाल खबरगली CM's Chief Secretary Amitabh Jain gets 6 months extension

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को 6 महीने का एक्सटेंशन देने जा रही है, यानि उनका कार्यकाल अब बढ़ जाएगा। आईएएस अमिताभ जैन मुख्य सचिव बने रहेंगे। फ़िलहाल आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।

बता दें कि अमिताभ जैन का जन्म 21 जून 1965 को हुआ था। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ प्रदेश के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म अविभाजित दुर्ग जिले ( वर्तमान में बालोद जिला) के दल्ली राज हरा में हुआ। उनकी स्कूली शिक्षा दल्ली राजहरा से ही हुई। अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं हायर सेकंडरी बोर्ड में अमिताभ जैन टॉपर रहे हैं।