Bajrang was not ready for marriage cg news jagdalpur news cg big news hindi news khabargali

जगदलपुर (khabargali)  बस्तर से लगे तेलंगाना में हनुमानजी का ऐसा मंदिर है जहां वे आज अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ पूजे जाएंगे। यह विषय अचरज में डालने वाला है क्योंकि लोग यही जानते हैं कि हनुमानजी ब्रम्हचारी थे। रामायण और रामचरित मानस में भी हनुमान जी के ब्रह्मचारी होने का जिक्र है, लेकिन पराशर संहिता के अनुसार हनुमान जी का विवाह हुआ था। इस विवाह के बाद भी हनुमान जी ब्रह्मचारी ही रहे।