Bank Sakhi

रायपुर (khabargali) सुदूर, दुर्गम और पहुंच विहीन क्षेत्रों में जब हाथ में लैपटॉप लिए कोई युवती जाती है तो गांव वालो के चेहरे पर उमंग की एक झलक दिखाई पड़ती है। ग्रामीणों को इन लैपटॉप धारी युवतियों का खासा इंतजार रहता है। जब वे गांव के किसी चौक चौराहे पर बैठकर या तो घर पहुंच कर पेंशन की राशि, मजदूरी भुगतान इत्यादि हाथो हाथ देती हैं तो ग्रामीण अंचल के लोगों के चेहरे की मुस्कान देखने लायक होती है। सुकमा जिले के गादीरास की बैंक सखी श्रीमती प्रियंका सिंह बताती हैं कि जब भी वे किसी हितग्राही के घर अपना लैपटॉप लेकर जाती हैं तो उनके आंखों में एक नई चमक देखती हैं। प्र