बस्तर में हुई दो मुठभेड़ों में 30 नक्सली ढेर

इस साल अब तक 113 नक्सली मारे जा चुके हैं

बीजापुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और कांकेर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 30 नक्सली मारे गए। इनमें से बीजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र में 26 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर हुए। बताया जा रहा है कि रात में भी मुठभेड़ जारी रही है, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हालांकि, इस ऑपरेशन में बीजापुर डीआरजी का एक जवान राजू ओयाम शहीद हो गए। बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में