On behalf of Hari Thakur Memorial Institute

स्पीकर हाउस बनेगा साहित्य और संस्कृति का केंद्र: रमन

रायपुर (khabargali) स्पीकर हाउस में सोमवार को हरि ठाकुर स्मारक संस्थान की ओर से वरिष्ठ पत्रकार और इतिहास के अध्येता आशीष सिंह की दस्तावेजी किताब 'रायपुर' का विमोचन विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया. इस मौके पर विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे.