भारोत्तोलन स्पर्धा

निशानेबाज सौरभ चौधरी से पदक की आस

पदक जीतने वाले एथिलिटों के कोचों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा

नई दिल्ली (khabargali@online desk) मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक में देश का खाता भी खोला। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। यह पहली बार है, जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता। मीराबाई चानू को पीएम मोदी ने बधाई