Big decision regarding the safety of lifts and escalators in Chhattisgarh

अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएं

सभी लिफ्ट और एस्केलेटर का पंजीकरण, नवीनीकरण और निरीक्षण होगा अनिवार्य

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब सभी लिफ्ट और एस्केलेटर का पंजीकरण, नवीनीकरण और निरीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह नियम के तहत लिफ्ट और एस्केलेटर का संचालन उच्च सुरक्षा मानकों के अनुसार जरूरी है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा और व्यवसायों को कानूनी परेशानियों से भी राहत मिलेगी।