Binod Agaramodi has been made the Chhattisgarh state president of BJP Mitra

रायपुर (khabargali) बिनोद अग्रमोदी को भाजपा मित्र का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ बिनोद अग्रमोदी नमो नमो छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भी है। भाजपा मित्र मंडल ने यह निर्णय लिया है कि रायपुर जिले के सभी मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा जिसमें लगभग 15000 स्कूली छात्रों को सम्मान दिया जाएगा ।

श्री बिनोद अग्रमोदी बताते है कि उनके पिता ने उन्हें छोटी उम्र से ही उने संघ में डाल दिया था संघ के लोगो के बीच रहकर ही वो बड़े हुए और सदैव ही संघ के साथ कार्य किया है