brother-in-law turned out to be the murderer

जशपुर (khabargali) जशपुर जिले में महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सायबर सेल, डाॅग स्कवायड और फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई। महिला सरपंच की निर्मम हत्या उसके जेठ पुस्तम सिंह सिदार ने ही कुल्हाड़ी से की थी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हमले के बाद महिला को खुद ही अस्पताल लेकर पहुंचा था।  पूरी घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की है।