Buick and a Chrysler

मुंबई (khabargali) दादासाहेब फालके और भारत रत्न जैसे पुरस्कार से नवाजी जा चुकी हैं। हमारे देश की मशहूर स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई है। लता ने दुनिया भर की लगभग 36 भाषाओं में लगभग 50000 से भी अधिक गानें गाए। लता का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ था, उनका पहले हेमा नाम था। हालांकि जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था।