cage installed to catch it cg news cg big news cg hindi news cg big news khabargali

भिलाई (khabargali) भिलाई स्टील प्लांट के भीतर वन्य प्राणी तेंदुआ घूम रहा है। इसकी पुष्टि वन विभाग के अफसरों ने की है। प्लांट के भीतर दो दिन से तेंदुआ देखे जाने की जानकारी मिल रही थी। बुधवार को वन विभाग के अधिकारी उस जगह पर पहुंचे जहां तेंदुए को बैठे देखा गया था। मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि जो देखा गया है वह तेंदुआ ही है। तेंदुए की पुष्टि होने के बाद बीएसपी के कार्मिकों को सुरक्षित रहते हुए काम करने के लिए अलग-अलग विभागों में मुनादी कर दी गई है।

पूरे प्लांट में सिर्फ तेंदुआ की चर्चा