canceled these 26 trains... cg news hindinews cg bignews train cancelled khabargali

रायपुर (khabargali) त्योहारों के सीजन में रेलवे ने एक बार रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक के लिए 26 ट्रेनों को रद्द करने और 2 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया है। 

बताया गया कि, यह निर्णय बीरसिंहपुर स्टेशन को थर्ड लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के कारण लिया गया है। यह कार्य रेलवे सुविधाओं में सुधार और यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द