causing chaos at the station. big news latest khabargali

मिर्जापुर (खबरगली) चुनार जंक्शन पर हादसा हो गया है। यहां पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय 6 यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. ये दुर्घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 

जब यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे।  इसी दौरान ये सभी प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए।