रायपुर (khabargali) तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास 13 जुलाई 2024 को एक व्यापारिक संस्थान में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। इस फायरिंग में शामिल मुख्य आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू को सिरसा, हरियाणा से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। उसके साथ उसके साथी रामसिंह को भी पकड़ा गया है, जिसने प्रवीण को अपने घर में पनाह दी थी। इस घटना ने एक बार फिर बिश्नोई गैंग की धमक को उजागर कर दिया है, जो हाल के दिनों में रायपुर में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी का संकेत दे रही है।
- Today is: