छत्तीसगढ़ के 6 हजार से अधिक व्यापारियों को सेंट्रल जीएसटी ने भेजा नोटिस

रायपुर (khabargali) चुनाव के बाद सेंट्रल जीएसटी ने छत्तीसगढ़ के 6 हजार से अधिक व्यापारियों को नोटिस भेजा है। ईडी और आईटी की सक्रियता के बाद अब सेंट्रल जीएसटी भी एक्टिव हो गई है। बताया जा रहा है, जिन्होंने बकाया टैक्स जमा या रिटर्न दाखिल नहीं किया है। ऐसे 6000 से ज्यादा कारोबारियों की पहचान कर उन्हें नोटिस दी जा रही है।

एक साथ बड़ी संख्या में नोटिस जारी होने की वजह से व्यापारियों में हड़कंप हैं। व्यापारी संगठनों का आरोप है कि पहले ही आचार संहिता के दौरान ई-वे बिल के नाम पर जमकर गाड़ियां रोकी गई हैं। इसके बाद अब नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है।