छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा Chhattisgarh's mountaineer Rahul hoisted the tricolor on Australia's highest peak latestnews hindinews cg news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन‘ पर्वतारोहण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम किया है। ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को में आज 15 अगस्त को तिरंगा फहरा दिया है। राहुल, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को (7,310 फिट) की ऊंची चोटी पर चढ़ाई किया, जो कि महाद्वीपो के पहाड़ो की ऊँचाई की रैंकिंग में सातवाँ चोटी है।