छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: कुल 34 श्रेणियों में 40 से अधिक व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव 2025 के लिए राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में सम्मानित किए जाने वाले विशिष्टजनों की सूची जारी की थी। इस साल कुल 34 श्रेणियों में 40 से अधिक व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पुरस्‍कान प्रदान किये। इन सम्मानों में प्रशासन, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के योगदान को विशेष महत्व दिया