छत्तीसगढ़ स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। अंडर-19 लड़कों की श्रेणी में सेमीफाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ के वंश चंद्राकर को चंडीगढ़ के कुशल वीर सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तीन सेटों में खेले गए इस मुकाबले का स्कोर 11-5, 11-5, 11-1 रहा, जिसमें कुशल वीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।