छत्तीसगढ सरकार दे रही है 51000 रुपए नकद पुरुस्कार जीतने का मौका

रायपुर(khabargali) अगर आप प्रकृति प्रेमी है…रोमांचक पलों को कैद करना आपका शौक है…आप छत्तीसगढ के वैभव, सौंदर्य, कला, संस्कृति और विरासत की खूबसूरती को सहेजने का शगल रखते हैं, तो आपके अपने शौक को पूरा करने के साथ साथ नकद पुरुस्कार जीतने का शानदार मौका है। आप शोर्ट्स, Reels या शॉर्ट वीडियो नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक पोस्ट कर सकते हैं।

अपनी नज़रों से छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को दुनिया को दिखाकर आप 51000 रुपए तक का पुरुस्कार जीत सकते हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरूस्कार के साथ साथ 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

51000 तक के मिलेंगे इनाम