Chhattisgarh Commissionerate

स्वतंत्रता संग्राम में उपाध्याय परिवार की चार पीढ़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

 रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ कमिश्नरी में 1857 की क्रांति के मसाल को प्रज्वलित रखने वाले शहिद वीर गणेश राम उपाध्याय की मूर्ति की स्थापना केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के झाड़सुगड़ा एयर पोर्ट में की। उल्लेखनीय है तब वर्तमान क्षेत्र छत्तीसगढ कमिश्नरी के अंतर्गत आता था। अंग्रेज शासन काल में रायपुर से संबलपुर तक छत्तीसगढ क्षेत्र था। बाद में झारसुगड़ा व संबलपुर ओडिशा में शामिल कर लिया गया। उल्लेखनीय है इनके अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य सेनानियों की भी मूर्ति स्