Chhattisgarh gets three new IAS‌ big News latest news khabargali

रायपुर (khabargali) केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए कैडर आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सूची के जारी होने के साथ ही देशभर के राज्यों को नए IAS और IPS अधिकारी मिले हैं। छत्तीसगढ़ के लिए भी यह वर्ष खास रहा, क्योंकि राज्य को तीन नए IAS अधिकारी प्राप्त हुए हैं, जो भविष्य में शासन और प्रशासन में अहम भूमिका निभाएंगे।