Chief Minister Baghel and Sushil Anand Shukla

‘ बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन ‘ और ‘ बृजमोहन हमले की नौटंकी कर रहे’ बयान पर की आपत्ति

रायपुर (khabargali) पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस भेजा है। अग्रवाल के अधिवक्ता ने भेजे नोटिस में बघेल, शुक्ला के उस बयान पर आपत्ति ली है कि बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन और बृजमोहन हमले की नौटंकी कर रहे। इस बयान पर मानहानि का नोटिस भेजा है। श्री अग्रवाल ने उक्त बयान पर आपत्ति जताते हुए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में बयान पर खेद प्रगट करते हुए सात दिनों के