committee will give report in 7 days in the case of death of youth in Jashpur. cg news hindi news latest news jashpur news khabargali

रायपुर (khabargali) जशपुर जिले के मनोरा इलाके में प्राकृतिक आपदा से एक व्यक्ति की मौत मामले में जांच टीम भाजपा ने गठित की है। भाजपा ने मौत मामले में  विवाद की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई है। बताया गया कि मनोरा के हरेरी डेंगनी में गाज गिरने से राजेन्द्र चोराट की मौत हो गई। मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर काफी विवाद हुआ। समिति के सदस्यों में शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा संयोजक श्रीमती रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर सोनहत सदस्य राधेश्याम राठिया, सांसद रायगढ़ श्रीमती गोमती साय, विधायक पत्थलगांव सदस्य शामिल हैं। जगदीश रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी मे