CPI(M) demonstrated against police repression on tribals

रायपुर (खबरगली) माकपा कार्यकर्ताओं ने आज शाम 5 बजे हसदेव अरण्य में जंगल उजाड़ने और पेड़ों की अवैध कटाई का विरोध कर रहे आदिवासियों पर पुलिस द्वारा बर्बर बल प्रयोग के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया तथा आदिवासियों पर भीषण लाठीचार्ज के लिए साय साकार की तीव्र नींद की ।