डेढ़ साल बाद फिर उड़ान भरेगी एयर इंडिया

रायपुर (khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से डेढ़ साल बाद फिर एयर इंडिया का रिश्ता जुडे़गा। यह फ्लाइट विस्तारा के ग्राउंड होते ही 12 नवंबर से रायपुर और दिल्ली के बीच उडा़न भरेगी। पहले एयर इंडिया की एकमात्र फ्लाइट का संचालन रायपुर से विशाखापट्नम के बीच होता था। यह मुंबई से रायपुर आने के बाद विशाखापट्नम और वहां से वापस मुंबई जाती थी।