देखें सूची खबरगली Promotion in Chhattisgarh Excise Department

रायपुर (khabargali) छत्‍तीसगढ़ आबकारी विभाग में आरक्षकों को पदोन्‍नत किया गया है। रायपुर आबकारी आयुक्‍त कार्यालय से इसको लेकर एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में 53 आबकारी आरक्षकों को मुख्‍य आरक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है। पदोन्‍नति के साथ ही पुररीक्षित वेतनमान वेतन मैट्रिक्‍स लेवल-5 (5200-20200-ग्रेड वेतन 2200) में किया गया है।
Image removed.